एडिटर्स गिल्ड शुक्रवार को अनहर्ड वॉइसेज़ शृंखला की दूसरी वेबिनार कर रहा था। इसमें देश के नक्सल प्रभावित इलाक़ों में काम करनेवाले और लगातार उन इलाक़ों का दौरा करनेवाले पत्रकारों से बातचीत होनी थी। चर्चा का उद्देश्य इन इलाक़ों की समस्याओं और ख़ासकर वहाँ काम कर रहे पत्रकारों की चुनौतियों को सामने लाना था।
एडिटर्स गिल्ड की वेबिनार में साइबर हुड़दंग, रद्द करनी पड़ी
- मीडिया
- |
- 12 Feb, 2021
नक्सल प्रभावित इलाक़ों में काम करनेवाले और लगातार उन इलाक़ों का दौरा करनेवाले पत्रकारों पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की वेबिनार में साइबर हुड़दंग हुआ। दस मिनट के भीतर ही वेबिनार रद्द करनी पड़ी।

प्रतीकात्मक तसवीर
इस चर्चा में देश के जाने माने पत्रकार शामिल थे जिन्हें नक्सल प्रभावित इलाक़ों की कवरेज का लंबा अनुभव है। वरिष्ठ पत्रकार मालिनी सुब्रमण्यम और पूर्णिमा त्रिपाठी के अलावा झारखंड से फैसल अनुराग, छत्तीसगढ़ के बस्तर से तामेश्वर सिन्हा, महाराष्ट्र से मिलिंद उमरे और तेलंगाना से पी वी कोंडल राव को शामिल होना था। बातचीत ज़ूम के ज़रिए ऑनलाइन हो रही थी।