एडिटर्स गिल्ड शुक्रवार को अनहर्ड वॉइसेज़ शृंखला की दूसरी वेबिनार कर रहा था। इसमें देश के नक्सल प्रभावित इलाक़ों में काम करनेवाले और लगातार उन इलाक़ों का दौरा करनेवाले पत्रकारों से बातचीत होनी थी। चर्चा का उद्देश्य इन इलाक़ों की समस्याओं और ख़ासकर वहाँ काम कर रहे पत्रकारों की चुनौतियों को सामने लाना था।