चरित्र प्रमाणपत्र सिर्फ प्राइवेट चैनल वालों से ही नहीं बल्कि अखबारों, डिजिटल और ऑल इंडिया रेडियो (AIR) और दूरदर्शन जैसे सरकारी मीडिया प्रतिनिधियों से भी 'चरित्र प्रमाणपत्र' मांगा गया है। पुलिस ने इस मामले में 29 सितंबर को सरकारी नोटिफिकेशन जारी किया था।
पत्रकारों की विडंबनाः यहां यह बताना जरूरी है कि एक तरफ तो पीएम को कवर करने वाले पत्रकारों से चरित्र सत्यापन प्रमाणपत्र मांगा जा रहा है, जबकि रैली में शामिल होने के लिए लाए जाने वाले हजारों लोगों को किसी पहचान या चरित्र प्रमाणपत्र पेश करने की जरूरत नहीं होगी।