खास बात यह है कि इस चार्जशीट में एआरजी आउटलेयर मीडिया का जिक्र नहीं था, जो रिपब्लिक टीवी और आर भारत का मालिक है। चैनल के चीफ अर्नब गोस्वामी हैं। ईडी ने चार्जशीट में यह भी कहा कि कथित तौर पर रिपब्लिक चैनल देखने वाले परिवारों के रॉ डेटा के विश्लेषण से पता चला है कि ये परिवार रिपब्लिक टीवी और आर भारत के अलावा अन्य चैनल भी देख रहे थे।