पश्चिम बंगाल में 12 साल से राज करने वाली ममता बनर्जी की कांग्रेस ने पूर्वोत्तर के खासकर त्रिपुरा और मेघालय में बड़े पैमाने पर मैदान में उतरने का फैसला किया है. लेकिन पूरब का स्कॉटलैंड कहे जाने वाले मेघालय में पार्टी को बाहरी के तमगे से जूझना पड़ रहा है. ध्यान रहे कि वर्ष 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर भी बाहरी होने का आरोप लगाया था.