मेघालय में चुनाव होने जा रहा है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी वहां किस्मत आजमाने पहुंच गई है। ऐसे में सवाल यह है कि टीएमसी का वहां कोई जनाधार नहीं है, तो क्या वहां टीएमसी विपक्ष को हराने के लिए चुनाव लड़ने गई है।
राज्य में सत्तारूढ़ एनपीपी ने तृणमूल कांग्रेस की खिंचाई करते हुए कहा है कि वह बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों को राज्य में भरना चाहती है. तृणमूल कांग्रेस ने एनपीपी पर हमला करते हुए सेव मेघालय के नारे के साथ अपना चुनाव अभियान शुरू किया है. लेकिन एनपीपी के प्रवक्ता बाजोप पिंगरोप कहते हैं, "हम मेघालय को अवैध घुसपैठ से बचाएंगे. तृणमूल कांग्रेस बांग्लादेशियों को अवैध रूप से राज्य में बसाने का प्रयास कर रही है. वह प्रमुख विपक्ष पार्टी होने का दावा भले करें, राज्य में उसका कोई आधार नहीं है."