Satya Hindi News Bulletin । 14 सितंबर, सुबह 11 बजे तक की ख़बरें
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, चीन न तो युद्धों में हिस्सा लेता है और न ही उनकी योजना बनाता है, यह बयान उन्होंने तब दिया जब अमेरिका ने नाटो सहयोगियों से रूस से तेल आयात करने वालों पर भारी टैरिफ़ लगाने की मांग की।