Satya Hindi News Bulletin । 05 सितंबर, शाम 6 बजे की ख़बरें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के प्रभाव में खो दिया है। यह बयान SCO शिखर सम्मेलनके बाद आया, जहाँ मोदी, पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात सुर्खियों में रही। इसी बीच भारत की रूसी तेल खरीद, अमेरिका का Trump Tariff War और बिगड़ते India-US संबंध चर्चा का बड़ा मुद्दा हैं।