Satya Hindi News Bulletin। 30 जून, सुबह तक की ख़बरें
भारतीय नौसेना के डिफेंस अटैच ने माना है -कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राजनैतिक दबाव में हमने विमान खोए थे। ऐसा केवल इसलिए हुआ क्योंकि राजनीतिक नेतृत्व ने सैन्य प्रतिष्ठान या उनकी हवाई सुरक्षा पर हमला न करने का दबाव बनाया था।