Satya Hindi News Bulletin। 15 जून, दोपहर तक की ख़बरें
इसराइल ने रविवार को ईरान के प्रमुख शहर इस्फ़.हान पर हवाई हमले किए। ईरान के मध्य में स्थित इस्फ़.हान का कन्वर्ज़न प्लांट ईरान के परमाणु ढांचे का अहम हिस्सा है। इसके अलावा ईरान के अन्य शहरों में स्थित यूरेनियम की खदानें और अन्य प्लांट भी इस ढांचे का हिस्सा हैं।