29 जनवरी 2025 यानी मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज के कुंभ मेले में जानलेवा भगदड़ की चार घटनाएँ हुईं थीं, उत्तर प्रदेश की सरकार के मुताबिक़ भगदड़ में 37 लोगों की मौत हुई। लेकिन बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी गहन पड़ताल में सामने आया है -कि भगदड़ की घटनाओं में कम-से-कम 82 लोगों की मौत हुई।