Satya Hindi News Bulletin । 21 जनवरी, सुबह 11 बजे की ख़बरें
Satya Hindi News Bulletin में जानिए भारत-अमेरिका ट्रेड डील की वो शर्तें जो भारतीय कृषि क्षेत्र की चिंताएं बढ़ा रही हैं और दुनिया भर की अन्य बड़ी खबरें। मुख्य खबर- भारत-अमेरिका ट्रेड डील: अमेरिकी सीनेटर स्टीव डेन्स ने पीयूष गोयल से मुलाकात कर अमेरिकी दाल उत्पादकों के लिए भारतीय बाजार खोलने का दबाव बनाया।