Supreme court hearing on SIR। Yogendra Yadav। Satya Hindi Bulletin। Top News। Latest News। बिहार में वोटर लिस्ट के रिवीजन (SIR) से जुड़े मसले पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट में बिहार की वोटर लिस्ट (SIR) पर तीखी बहस हुई। योगेंद्र यादव ने मताधिकार हरण का आरोप लगाया, जबकि चुनाव आयोग ने नाटक बताया। सुनवाई कल भी जारी रहेगी।