बेबाक बयानों और राजनीतिक सक्रियता के लिए सुर्खियों में रहे जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निजी सचिव कंवर सिंह राणा ने उनके निधन की पुष्टि की है। मलिक लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और हाल ही में उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था