यूं तो दूरदर्शन में मुलाज़मत के चलते हिन्दुस्तान के पांच प्राइम मिनिस्टर्स से अलग अलग वक़्त में साबिका रहा लेकिन सबसे लम्बी और यादगार मुलाकातें डा मनमोहन सिंह के साथ ही रहीं! दूरदर्शन न्यूज़ में रिवायत रही है कि जब भी प्रेसिडेंट या प्राइम मिनिस्टर का कोई मैसेज या एड्रेस टू नेशन रिकार्ड करना होता है तो कैमरा टीम के साथ दूरदर्शन न्यूज़ का एक सीनियर प्रोड्यूसर ज़रूर जाता है जो अपनी ज़िम्मेदारी से इस सबसे अहम काम को अंजाम देता है.
मनमोहन सिंहः स्मृति शेष... अलविदा डॉक्टर साहब!
- श्रद्धांजलि
- |

- |
- 29 Mar, 2025


मनमोहन सिंह को लोग तरह तरह से याद कर रहे हैं। उनमें वो लोग भी शामिल हैं, जो किसी न किसी रूप में डॉक्टर साहब से जुड़े रहे या उनके साथ कुछ पल गुजारे हैं। रमन हितकारी ने ऐसी ही यादों को संजोया है।

























