धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव नहीं रहे। आज सुबह मेदांता अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। खांटी समाजवादी नेता मुलायम, समाजवादी महान चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया के शिष्य थे। उत्तर प्रदेश की राजनीति के वे दशकों से स्तंभ थे। खासतौर पर पिछड़ों, मुस्लिमों के बीच वे जननायक थे।