पूर्व राष्ट्रपति और कई सरकारों में कई विभागों के मंत्री रह चुके प्रणव मुखर्जी नहीं रहे। सोमवार की शाम उनका निधन दिल्ली में हो गया। कोरोना की शिकायत मिलने के बाद 10 अगस्त को दिल्ली स्थित सेना के आर. आर अस्पताल में उन्हें दाखिल कराया गया था।
'भद्रलोक बंगाली', 'परफ़ेक्ट जेंटलमैन'! जो दो बार पीएम बनने से चूक गए
- श्रद्धांजलि
- |

- |
- 31 Aug, 2020


ज़मीनी आधार नहीं होने, राजनीतिक महात्वाकांक्षा नहीं होने और एकदम चुप रह कर सबकुछ मान लेने के मनमोहन सिंह के गुणों की वजह से सोनिया ने उन्हें प्रधानमंत्री बनवाया, प्रणब बाबू को भाग्य ने एक बार फिर छला।























