ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बुधवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति हो गई जब विपक्षी दल बीजू जनता दल यानी बीजेडी के कार्यकर्ताओं ने बालासोर की एक कॉलेज छात्रा के आत्मदाह के विरोध में लोक सेवा भवन को घेरने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी तीखी झड़प हुई। इसमें पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। इस हंगामे में पूर्व मंत्री प्रणब प्रकाश दास और प्रीति रंजन घड़े जैसे बीजेडी के कई वरिष्ठ नेता घायल हो गए, जबकि 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।