ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बुधवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति हो गई जब विपक्षी दल बीजू जनता दल यानी बीजेडी के कार्यकर्ताओं ने बालासोर की एक कॉलेज छात्रा के आत्मदाह के विरोध में लोक सेवा भवन को घेरने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी तीखी झड़प हुई। इसमें पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। इस हंगामे में पूर्व मंत्री प्रणब प्रकाश दास और प्रीति रंजन घड़े जैसे बीजेडी के कई वरिष्ठ नेता घायल हो गए, जबकि 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।
ओडिशा में बवाल, बीजेडी के प्रदर्शन पर आँसू गैस, पानी की बौछारों से कई घायल
- ओडिशा
- |
- 16 Jul, 2025
Balasore Student Suicide Case : भुवनेश्वर में BJD कार्यकर्ताओं का बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार से किया बल प्रयोग, कई नेता घायल, 100 से अधिक कार्यकर्ता हिरासत में।

बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज की 20 वर्षीय बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा ने 12 जुलाई को कथित तौर पर अपने कॉलेज के एक प्रोफेसर द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई न होने के कारण खुद को आग लगा ली थी। 95 प्रतिशत जलने के कारण उसे पहले बालासोर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, फिर भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में स्थानांतरित किया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना ने पूरे राज्य में आक्रोश पैदा कर दिया और बीजेडी ने इसे सरकार की प्रशासनिक विफलता करार देते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और शिक्षा मंत्री सूर्यबंशी सूरज के इस्तीफे की मांग की।