ओडिशा के बालासोर में फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा की सोमवार देर रात भुवनेश्वर के एम्स में मौत हो गई। इस छात्रा ने यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई न होने के विरोध में शनिवार को आत्मदाह का प्रयास किया था। छात्रा ने कॉलेज के प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, लेकिन कॉलेज प्रशासन और आंतरिक शिकायत समिति (ICC) ने जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो उसने यह खतरनाक कदम उठाया। इस घटना ने पूरे राज्य में आक्रोश फैला दिया है, और विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी इस पर बयान दिया है।
ओडिशा: आत्मदाह करने वाली छात्रा की मौत का जिम्मेदार कौन, राहुल गांधी ने बताया
- ओडिशा
- |
- |
- 15 Jul, 2025
Odisha Sexual Harassment: ओडिशा में 20 वर्षीय छात्रा ने यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई न होने के विरोध में आत्मदाह कर लिया। उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के लिए कौन जिम्मेदार है। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने तीखी टिप्पणी की है।
