ओड़िशा में 60 साल की एक महिला अपनी 100 साल की मां को चारपाई पर रखकर और चारपाई को घसीटते हुए बैंक तक ले गई। महिला ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मां की पेंशन निकालने के लिए बैंक के मैनेजर ने उनसे मां का फ़िजिकल वेरिफ़िकेशन कराने के लिए कहा था। लेकिन मां के बिस्तर से नहीं उठ पाने के कारण उन्हें चारपाई पर लेकर जाना पड़ा।
ओड़िशा: 500 रुपये की पेंशन के लिए 100 साल की मां को चारपाई पर रखकर बैंक ले गई बेटी
- ओडिशा
- |
- 15 Jun, 2020
ओड़िशा में 60 साल की एक महिला अपनी 100 साल की मां को चारपाई पर रखकर और चारपाई को घसीटते हुए पेंशन के पैसे निकालने के लिए बैंक तक ले गई।

मां को चारपाई पर रखकर बैंक ले जाती बेटी।
हालांकि जिलाधिकारी ने महिला के दावे को ग़लत बताया है और कहा है कि बैंक मैनेजर के महिला के घर जाने से पहले ही वह अपनी मां को बैंक ले आईं।