केंद्रीय क़ानून मंत्री किरण रिजिजू का कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘देश की एकता के लिए ख़तरा’ बताना सामान्य बात नहीं है। यह बताता है कि इंग्लैंड में राहुल गांधी के भाषणों और साक्षात्कारों से मोदी सरकार बुरी तरह बौखलाई हुई है और रिजिजू का हमला पूरी सरकार की ओर से किया गया पलटवार है। इससे यह भी ज़ाहिर होता है कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद नई चमक के साथ सामने आयी राहुल गांधी की छवि को ध्वस्त करने के लिए सरकार किस हद तक जा सकती है।