42 वर्षीय ऋषि सुनाक ब्रिटेन के पहले भारतवंशी और पिछले 210बरसों के सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गए हैं। पिछले महीने हुए पार्टी चुनाव में वे सदस्यों और सांसदों का बहुमत हासिल नहीं कर पाए थे। उन्हें हरा कर प्रधानमंत्री बनीं लिज़ ट्रस को 'क़र्ज़ उठाओ और ख़र्च करो' की आर्थिक तंगी के समय अनुचित नीतियों से वैसा ही आर्थिक संकट खड़ा हो गया था जिसकी ऋषि सुनाक ने चेतावनी दी थी।