जहांगीरपुरी में बुलडोजर चले। सुप्रीम कोर्ट का स्टे आया, फिर भी बुलडोजर रुका नहीं। तब तक चलता रहा जब तक सुप्रीम कोर्ट का आदेश ‘ऊपर’ से ‘नीचे’ तक पहुंच नहीं गया। टीवी पर दो तस्वीरें एक साथ चलती दिखीं। सुप्रीम कोर्ट का स्टे और स्टे के बावजूद अवैध बताकर निर्माणों का तोड़ा जाना।