जहांगीरपुरी में बुलडोजर चले। सुप्रीम कोर्ट का स्टे आया, फिर भी बुलडोजर रुका नहीं। तब तक चलता रहा जब तक सुप्रीम कोर्ट का आदेश ‘ऊपर’ से ‘नीचे’ तक पहुंच नहीं गया। टीवी पर दो तस्वीरें एक साथ चलती दिखीं। सुप्रीम कोर्ट का स्टे और स्टे के बावजूद अवैध बताकर निर्माणों का तोड़ा जाना।
संविधान पर बुलडोजर यानी जेसीबी यानी ‘जिहाद कंट्रोल बोर्ड’?
- विचार
- |
- |
- 21 Apr, 2022

उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश और दिल्ली तक बुलडोजर बेलगाम रफ्तार के साथ कार्रवाई कर रहा है। नफरत का यह बुलडोजर कानून का भी मखौल बना रहा है और संविधान को भी तहस-नहस कर रहा है।
बहरहाल, जहांगीरपुरी में अवैध निर्माणों पर हुई कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट अगले दिन विचार करेगा। पीड़ित गरीब और अल्पसंख्यक वर्ग ही नहीं पूरे देश की नज़र इस पर टिकी है।
बुल़डोजर यानी जेसीबी को बीजेपी नेता जेएल नरसिम्हा ने ‘जिहाद कंट्रोल बोर्ड’ नाम दिया है। एक स्पष्ट संदेश है कि अवैध निर्माण तोड़े जा रहे हैं लेकिन वास्तव में यह कथित जिहाद को कंट्रोल करने की कार्रवाई है। पूरी कार्रवाई जहांगीरपुरी के उस इलाके में हुई जहां मस्जिद है और जहां हनुमान जयंती की शोभायात्रा के गुजरते वक्त तनाव पैदा हुआ था।