फिर से साल 2014 के चुनाव याद आने लगे हैं। लगता है कांग्रेस के कुछ नेता शायद चाहते ही नहीं कि उनकी पार्टी को चुनावी फायदा हो जाए या उसकी संसदीय ताक़त बढ़ जाए। याद कीजिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर का वह ‘चायवाला’ का बयान, जिसमें बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का मज़ाक़ उड़ाने की कोशिश की गई थी और मोदी उसी को लेकर पूरे चुनाव के दौरान कांग्रेस पर हमला करते रहे। बीजेपी ने आक्रामक तरीक़े से ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम शुरू करके पूरे चुनाव अभियान की हवा बदल दी।
सलमान ख़ुर्शीद ने क्यों कहा- हिंदुत्व आईएस और बोको हरम जैसा?
- विचार
- |
- |
- 11 Nov, 2021

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अब सौ दिन भी नहीं बचे हैं और वोटिंग के लिए राजनीतिक दलों ने उलटी गिनती शुरू कर दी है। इस दौरान हर घटना और बयान के खास मायने होते हैं। ऐसे में कोई भी ग़लती किसी के लिए भी महंगी पड़ सकती है।
साल 2019 के चुनाव से पहले खुद राहुल गांधी ने नारा दिया– ‘चौकीदार चोर है’, देखते ही देखते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान ने जगह ले ली और कांग्रेस के लिए उसका जवाब देना मुश्किल हो गया।