चौवन-वर्षीय राजीव, राहुल बजाज के बड़े बेटे हैं। वह बजाज ऑटो के एमडी हैं। राजीव ने हाल ही में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन बेमतलब का है। न सिर्फ़ किसी भी स्वास्थ्य समस्या का इससे समाधान नहीं निकलेगा, इससे आर्थिक संकट का भी निराकरण नहीं होगा। लॉकडाउन की रणनीति समाधान के बदले समस्याओं की तलाश करने जैसी है।
सरकारों को भी पता रहता है कि दो तरह के समूह विरोध में कभी कुछ नहीं बोलते: एक तो घरों में बंद जनता और दूसरे, व्यापार-धंधा करने वाले लोग।