दुनिया भर में सरकारें अभी कोरोना वायरस से लड़ने के जुगाड़ में व्यस्त हैं, ऐसे में इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (आईएलओ) की हालिया रिपोर्ट ने एक बड़ी चिंता खड़ी कर दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक़ कोरोना महामारी के कारण भारत के 40 करोड़ लोगों के ग़रीबी रेखा के नीचे जाने का ख़तरा बढ़ गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 की वजह से इस साल की दूसरी तिमाही में वैश्विक स्तर पर 19.5 करोड़ लोगों की पूर्णकालिक नौकरी (फुलटाइम जॉब) जा सकती है।