भारतीय निर्वाचन आयोग ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर विज्ञान भी शर्मा जाए और गणित भी आत्महत्या कर ले! उन्होंने कहा—अगर हमें 1 लाख मतदान केंद्रों की CCTV फुटेज देखनी पड़े, तो इसमें 273 साल लगेंगे। जी हाँ, 273 साल! उन्होंने यही कहा। मतलब आज से शुरू करें, तो शायद 2298 में जाकर आखिरी क्लिप देखी जाएगी—अगर तब तक पृथ्वी बची रही। चुनाव आयोग ये जवाब उन राहुल गांधी को दे रहा है, जिनके पिता व पूर्व प्रधानमंत्री शहीद राजीव गांधी ने देश में कम्प्यूटर क्रांति की शुरुआत की थी। यह जवाब मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया और भारत की टेक्नोलॉजिकल क्षमता का वैश्विक अपमान भी है।