हंगामे में डूबी संसद और नफरत में डूबी सियासत के बाहर निकलो तो पता चलता है की दुनिया के बाजार में सब कुछ बिकता है। धर्म भी और देशभक्ति भी। खरीदारों की दुनिया में कोई कमी नहीं है। आप ठीक समझे ! आज मैं सियासत की नहीं, सिनेमा की बात कर रहा हूँ। देश में इस समय सनी देओल की फिल्म ' गदर-2  और अक्षय कुमार की फिल्म ' ओएमजी -2 की धूम है। सिनेमा में भी सियासत की तरह एनडीए, यूपीए-1 और 2 का चलन हो गया है। मुमकिन है कि सियासत से प्रेरित फिल्म जगत में अब फिल्मों के तीसरे सीक्वल भी आ जाएँ।