देश में क्या गरीबी और अमीरी के बीच बढ़ती खाई का ही नतीजा है कि गौतम अडानी दुनिया के सबसे पाँच अमीरों में शामिल हो गए हैं? कोरोना जैसे संकट के बीच अडानी यह उपलब्धि कैसे हासिल कर पाए?
कनाडा के अर्थशास्त्री डेविड मैकडोनाल्ड ने जब बाजार में बढ़ी कीमतों का विश्लेषण किया तो वे इस नतीजे पर पहुँचे कि कच्चे माल, श्रम लागत और भाड़े वगैरह की वजह से चीजों के दाम बढ़े हैं लेकिन दाम बढ़ने में 26 फीसदी भूमिका कंपनियों के ज्यादा मुनाफे की है।