हैदराबाद के नगर-निगम चुनाव और उसके परिणामों की राष्ट्रीय स्तर पर विवेचना हो रही है लेकिन मुझे इस स्थानीय बिल में से एक अंतरराष्ट्रीय साँप निकलता दिखाई पड़ रहा है। यह स्थानीय नहीं, अंतरराष्ट्रीय चुनाव साबित हो सकता है। यह एक भारत को कई भारत बनानेवाली घटना बन सकता है। मोहम्मद अली जिन्ना ने तो सिर्फ़ एक पाकिस्तान खड़ा किया था लेकिन अब भारत में दर्जनों पाकिस्तान उठ खड़े हो सकते हैं। बीजेपी के नेता ख़ुशी मना रहे हैं कि उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की मुसलिम एकता पार्टी के मुक़ाबले ज़्यादा सीटें जीत ली हैं। पिछले चुनाव के मुक़ाबले इस बार की जीत 12 गुनी हो गई है। 4 से 48 हो गई है।