दोनों देशों के बीच मिसाइल और ड्रोन अटैक और इसके साथ हीं दोनों तरफ से “उत्साही”, “देश-भक्त” और “गोदी” मीडिया के “डिसइनफार्मेशन कैंपेन” के बीच कम हीं लोगों ने ध्यान दिया कि विदेश और रक्षा मंत्रालयों की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव ने भारत के पाकिस्तान में आत्तंकी ठिकानों पर लक्षित और “नॉन-एस्केलेटरी” (गैर-भड़काऊ) हमले के बावजूद सीमा पर सैन्य इकाइयों के अलावा नागरिकों पर बमबारी की बात के अंत एक और बात कही.