राजस्थान के एक आर्य संन्यासी स्वामी कृष्णानंद ने कई जीवाणुओं की काट के लिए एक ख़ास प्रकार की हवन सामग्री का बाक़ायदा एक सफल वैज्ञानिक परीक्षण 2015 में करवाया था।
हमारे प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्रियों से मेरा अनुरोध है कि इस आयुर्वेदिक खोज पर वे तत्काल ध्यान दें। देश के कई वैद्यों ने मुझसे संपर्क किया है। क्या मुख्यमंत्री उनका लाभ उठाना चाहते हैं?