बीजेपी में सतही तौर पर देखा जाए तो नेतृत्व को लेकर कहीं कोई गड़बड़ नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्विवाद रूप से पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं ही और उनके बाद नंबर दो की पोजिशन पर भी गृह मंत्री अमित शाह के सामने कोई चुनौती नहीं है।
लेकिन उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद कुछ वाकये ऐसे हुए हैं जो बताते हैं कि बीजेपी में अब शीर्ष स्तर सब कुछ ठीक नहीं है और 'मोदी के बाद कौन’ को लेकर सत्ता-संघर्ष शुरू हो चुका है।

बीजेपी में नंबर दो कौन है, यह सवाल अकसर उठता रहा है। मोदी के बाद बड़ा नेता कौन है, क्या इसे लेकर पार्टी के अंदर सत्ता संघर्ष शुरू हो चुका है?
बीजेपी में नंबर दो की पोजिशन को लेकर चर्चा तो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान ही शुरू हो गई थी। चुनाव से पहले चर्चा थी अमित शाह उत्तर प्रदेश में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। यह चर्चा निराधार भी नहीं थी, क्योंकि 2014 के बाद उत्तर प्रदेश में यह पहला ऐसा चुनाव था जिसमें अमित शाह ने बहुत कम रैलियां की। बीजेपी ने यह पूरा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर सवार होकर ही लड़ा।