बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गत दिवस संसद में कहा है कि हमने कभी चुनाव हारने पर ईवीएम का रोना नहीं रोया। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि जब वह चुनाव में जीतता है तब कुछ नहीं कहता और हारने पर ईवीएम का रोना रोने लगता है।
ईवीएम से छेड़छाड़ का रोना बीजेपी ने ही शुरू किया!
- विचार
- |
- |
- 27 Mar, 2021

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गत दिवस संसद में कहा है कि हमने कभी चुनाव हारने पर ईवीएम का रोना नहीं रोया। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि जब वह चुनाव में जीतता है तब कुछ नहीं कहता और हारने पर ईवीएम का रोना रोने लगता है।
हैरानी की बात है कि नड्डा भूल गए कि 2014 से पहले उनकी पार्टी लगातार दो लोकसभा चुनाव हारने पर मोटे-मोटे आँसुओं से रोती थी।
तब के ‘लौह पुरुष’ लालकृष्ण आडवाणी से लेकर पूरी पार्टी खिसियानी बिल्ली की तरह ईवीएम का खम्बा नोचती थी।
भारतीय जनता पार्टी 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव अटल-आडवाणी के नेतृत्व, इंडिया शाइनिंग, फील गुड के भौकाल के बावजूद हार गई थी। पार्टी लगातार दो बार की हार से बौरायी हुई थी तब उसने ईवीएम का खम्बा ढूंढा और उसे रो-रो कर नोंचना शुरू किया।
भारतीय जनता पार्टी देश की पहली पार्टी है जिसने बाक़ायदा ईवीएम का खुलकर विरोध किया।