कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीख़ों का ऐलान हो गया है। कर्नाटक में मुक़ाबला बीजेपी के मोदी करिश्में और कांग्रेस के खड़गे दांव के बीच होगा। दक्षिण के इस राज्य की ज़मीन पर ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के लिए राजनीतिक रूप से कितनी फायदेमंद हुई इसकी परीक्षा भी होगी।
कर्नाटक चुनाव से तय होगी 2024 की रणनीति?
- विचार
- |
- |
- 29 Mar, 2023

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और विपक्षी दलों की आख़िर क्या रणनीति होगी? क्या वह कर्नाटक चुनाव नतीजों से प्रभावित होगी? जानिए, कर्नाटक चुनाव बीजेपी और विपक्ष के लिए अहम क्यों है।
इस साल हुए पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनावों के नतीजों, हिंडनबर्ग रिपोर्ट और अडानी प्रकरण पर विपक्ष के सरकार और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले, राहुल गांधी के संसद और लंदन में दिए गए भाषणों के बाद गरमाई राजनीति से संसद के बजट सत्र न चलना और सूरत की अदालत से मानहानि के मुकदमे में दो साल की सजा के बाद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता ख़त्म होने के बाद इस मुद्दे पर सभी विपक्षी दलों के एकजुट होने से यह साफ़ हो गया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन और संयुक्त विपक्ष के बीच कड़े मुक़ाबले के संकेत हैं। अगला लोकसभा चुनाव मोदी बनाम राहुल हो या न हो लेकिन किसी न किसी रूप में राहुल गांधी सरकार विरोधी राजनीति का केंद्र बने रहेंगे।