मैं वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थक रहा हूं। मैंने इसे एक ऐतिहासिक घटना कहा है, क्योंकि इसने हमें विभाजित कर रहे जाति और धर्म की बाधाओं को तोड़ दिया है और भारतीयों को एकजुट कर दिया है। इस प्रकार इसने हमारे सबसे बड़े अवरोध को दूर किया है, जो हमारे राष्ट्र की प्रगति में मुख्य बाधा थी। फिर भी मुझे एक गलती बतानी होगी। किसानों की दिल्ली से आने-जाने के लिए सड़कों को अवरुद्ध करने की रणनीति ठीक नहीं है।
आंदोलित किसान एक गलती कर रहे हैं!
- विचार
- |
 
- |
- 23 Dec, 2020 

दिल्ली के निवासी खाद्यान्नों, सब्जियों, दूध, ईंधन आदि के लिए बाहरी राज्यों पर निर्भर हैं। ये सभी चीजें बाहर से आती हैं, क्योंकि दिल्ली के भीतर कुछ भी उत्पादित नहीं होता है। यदि ये दिक्कत बनी रहती है तो इससे दिल्ली में रहने वाले लगभग 2 करोड़ लोगों को भारी कष्ट होगा और साथ ही उन दूसरे लोगों को जिन्हें अपने दैनिक काम के लिए इन सड़कों का उपयोग करना पड़ता है।
किसान नेताओं को महसूस करना चाहिए कि इस रणनीति से जनता की किसानों के प्रति सहानुभूति खत्म हो जाएगी, क्योंकि इससे दिल्ली में रहने वाले लोगों और अन्य लोगों को, जो दिल्ली आते-जाते हैं, को काफी मुश्किल हो रही है।



































