केंद्र सरकार ने ओबीसी की जनगणना कराने की मांग खारिज कर दी है। संसद में सरकार ने कहा है कि ऐसी कोई योजना नहीं है। बीजेपी और बिहार में उसके सहयोगी जदयू के बीच टकराव की पूरी संभावना बन रही है।
नीतीश कुमार शुरुआत से ही जाति जनगणना के समर्थक रहे हैं और समय-समय पर उन्होंने इसके पक्ष में आवाज़ भी उठाई है।
बीजेपी ने नीतीश को मुख्यमंत्री तो बना दिया है, लेकिन उनके सिर पर दो डिप्टी सीएम सवार कर रखे हैं। ऐसी परिस्थितियों के बीच नीतीश कुमार ने पार्टी के संगठनकर्ता और पर्दे के पीछे रहकर भूमिका निभाने वाले आरसीपी सिंह को जदयू का अध्यक्ष बना दिया, जिससे संगठन मज़बूत हो सके।