इन दिनों देश के विभिन्न इलाकों से मुसलमानों, ईसाइयों और दलितों पर तथा मसजिद और चर्च जैसे उपासना स्थलों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस से जुड़े संगठनों के हमलों की लगातार खबरें आ रही हैं। इन्हीं खबरों के बीच आरएसएस के मुखिया मोहन राव भागवत ने कहा है कि भारत में रहने वाले सभी लोगों के पूर्वज एक थे और उनका डीएनए आज भी वही है, जो 40 हजार साल पहले था।

सबका डीएनए एक बताने वाले मोहन भागवत के बयान के बावजूद देश के तमाम इलाक़ों में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले क्यों हो रहे हैं।
यह बात उन्होंने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पूर्व सैनिकों के एक कार्यक्रम में कही। यही बात उन्होंने इसी साल जुलाई महीने में गाजियाबाद में आरएसएस से जुड़े राष्ट्रीय मुसलिम मंच के एक कार्यक्रम में भी कही थी।
उसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि अगर कोई हिंदू मुसलमानों से देश छोड़ने को कहता है तो उसे हिंदू नहीं माना जा सकता।