महंगाई को कांग्रेस बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। प्रत्येक विधानसभा में 17 से 23 अगस्त तक कांग्रेस 'महंगाई चौपाल' लगाएगी और 28 अगस्त को दिल्ली में बड़ी रैली आयोजित करेगी। महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस की सक्रियता से भाजपा तिलमिलाई हुई है। काले कपड़ों में विरोध-प्रदर्शन को प्रधानमंत्री ने 'काला जादू’ कहकर हमला किया है।