महंगाई को कांग्रेस बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। प्रत्येक विधानसभा में 17 से 23 अगस्त तक कांग्रेस 'महंगाई चौपाल' लगाएगी और 28 अगस्त को दिल्ली में बड़ी रैली आयोजित करेगी। महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस की सक्रियता से भाजपा तिलमिलाई हुई है। काले कपड़ों में विरोध-प्रदर्शन को प्रधानमंत्री ने 'काला जादू’ कहकर हमला किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेताओं के काले कपड़े पहनकर महंगाई के ख़िलाफ़ किए गए प्रदर्शन को काला जादू बताकर आलोचना क्यों की? क्या महंगाई के मुद्दे ने मोदी सरकार को झकझोर दिया है?
गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी लोगों के 'अच्छे दिन' का जुमला छोड़कर कांग्रेस के 'बुरे दिन' को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। उनके कहने का आशय है कि महंगाई पर कांग्रेस का काले कपड़ों में विरोध उनकी निराशा और दुख को दिखाता है। हालाँकि इसे भी धार्मिक रंग देते हुए राममंदिर निर्माण से जोड़ दिया गया है। लेकिन राहुल गाँधी ने जवाबी हमला किया है। उन्होंने कहा कि मोदी अपने 'काले कारनामों' को छुपाने के लिए 'काला जादू' जैसे अंधविश्वासी शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं।
लेखक सामाजिक-राजनीतिक विश्लेषक हैं और लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में असि. प्रोफ़ेसर हैं।