बहस छिड़ी है। नये संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री क्यों करे? प्रधानमंत्री नहीं तो कौन करे? राष्ट्रपति क्यों नहीं? कोई और भी उद्घाटन क्या कर सकते हैं? इन सवालों के आलोक में बहस का आधार पकड़ना जरूरी है। आधार संविधान देता है। संविधान में संसद का मतलब वर्णित है। संसद का मतलब राष्ट्रपति, दोनों सदन और सरकार होते हैं।
नया संसद भवन : राष्ट्रपति का न होना ठीक, तो विपक्ष का बहिष्कार कैसे गलत?
- विचार
- |
- 29 Mar, 2025 
सत्ताररूढ़ पार्टी विपक्ष के बहिष्कार को गलत बता रही है। विपक्ष कह रहा है कि उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति का न होना गलत है, इसी मुद्दे पर पत्रकार प्रेम कुमार का नजरियाः


































