प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान के बाँसवाड़ा में मुसलमान के बारे में दी गई ‘हेट’ स्पीच पर कांग्रेस और दूसरी पार्टियों ने तो आपत्ति जताई है लेकिन सांप्रदायिकता से समझौता न करने के दावे करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राय क्या है, यह पता नहीं चल पाया है।

अब नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों को ‘ज़्यादा बच्चा पैदा करने वाले’ कहा है, उसके बारे में नीतीश कुमार की क्या राय होगी? क्या मुसलमान अपने बारे में ऐसे जहरीले बयान सुनकर भी नीतीश कुमार के कहने पर एनडीए को वोट देंगे?
नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आधे अधूरे बयान को उद्धृत करते हुए मुसलमानों के बारे में ग़लतबयानी की बल्कि उन्हें अधिक बच्चा पैदा करने वाले और घुसपैठिया भी घोषित कर दिया। पीएम मोदी का बयान कितना ज़हरीला है उसे पढ़िए: “पहले जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है, इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करके किसको बांटेंगे- जिनके ज़्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे, घुसपैठियों को बांटेंगे। क्या आपकी मेहनत का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? आपको मंज़ूर है ये?"