भारत समेत दुनिया भर में इस समय पैगम्बर मोहम्मद साहब को लेकर हुई बदबयानी से आक्रोश का माहौल उबल रहा है। इस माहौल को शांत करने की जरूरत है। सरकार ने विभिन्न मुस्लिम देशों की नाराजगी को गंभीरता से लेते हुए पार्टीगत निर्णय में दोनों प्रवक्ताओं को निलंबित और निष्कासित कर दिया है। लेकिन भारत ही नहीं पूरे विश्व को इस फैसले से तब भी राहत नहीं मिली है।

नूपुर और नवीन को एक वीडियो जारी करके मुसलमानों से माफी मांग लेनी चाहिए। और अगर उन्होंने पूरी ईमानदारी और दयानतदारी के साथ माफी मांग ली है तो फिर मुसलमानों को भी माफ कर देना चाहिए। क्योंकि मुसलमान जिस गुस्ताखी की सजा चाहते हैं, वह इस्लाम के नुक्ते नजर से माफी के हकदार हो जाते हैं।