ऑक्सीजन की कमी के कारण नाशिक के अस्पताल में हुई 24 लोगों की मौत दिल दहलानेवाली ख़बर है। ऑक्सीजन की कमी की ख़बरें देश के कई शहरों से आ रही हैं। कई अस्पतालों में मरीज़ सिर्फ़ इसी की वजह से दम तोड़ रहे हैं। कोरोना से रोज़ हताहत होनेवालों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि कई देशों के नेताओं ने अपनी भारत-यात्रा स्थगित कर दी है। कुछ देशों ने भारतीय यात्रियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। लाखों लोग डर के मारे अपने गाँवों की तरफ़ दुबारा भाग रहे हैं। नेता लोग भी डर गए हैं। वे तालाबंदी और रात्रि-कर्फ्यू की घोषणाएँ कर रहे हैं लेकिन बंगाल में उनका चुनाव अभियान पूरी बेशर्मी से जारी है। ममता बनर्जी ने बयान दिया है कि ‘कोविड तो मोदी ने पैदा किया है।’ इससे बढ़कर ग़ैर-ज़िम्मेदाराना बयान क्या हो सकता है?