भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का नरेन्द्र मोदी की तारीफ़ में एक ज़माने पहले यह कहना कि – ‘ही इज द मोस्ट क्रिटिसाइज़्ड मैन, इन इंडियन पॉलिटिक्स’, आज भी ख़रा उतरता है। यह अलग बात है कि कुछ अरसे पहले आडवाणी भी उन लोगों की भीड़ में शामिल हो गए जो मोदी के आलोचक हैं।
नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज; 'आपदा में अवसर' और सत्ता तक पहुँचने की बेहतर समझ
- विचार
- |
- |
- 17 Sep, 2020

फ़ाइल फ़ोटो
17 सितम्बर 1950 को गुजरात के वडनगर में जन्मे मोदी का 2020 में दुनिया के सबसे ताक़तवर नेताओं की जमात में शुमार होने का सफर, सिर्फ़ एक कहानी भर नहीं है। नरेंद्र मोदी का राजनीतिक सफ़र ‘आपदा को अवसर’ में बदलने की उनकी कुशलता का सबूत है। मोदी की राजनीति पर विजय त्रिवेदी का आकलन।
तमाम उतार–चढ़ावों के बावजूद एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ते जाना आसान काम नहीं होता और ज़िंदगी के सात दशक पूरे करते वक़्त सबसे ऊपर होना और वहाँ टिके रहने का नाम है नरेन्द्र मोदी।