सुबह ही मेरे एक मित्र विजय जैन, जो कि 43 सालों से सुप्रीम कोर्ट में वकील के रूप में प्रैक्टिस कर रहे हैं, ने एक ऐसा प्रश्न किया जिसने मुझे झकझोर कर रख दिया। प्रश्न बहुत ही सीधा व सरल था लेकिन उसकी गहराई देखो तो यह बड़ी ही गंभीर बात है।
सुप्रीम कोर्ट की अपनी ही बार से दूरी क्या स्वतंत्र न्यायपालिका के लिए शुभ संकेत है?
- विचार
- |
- |
- 15 May, 2020

न्यायिक प्रणाली तभी बेहतर ढंग से कार्य कर सकती है जब बार व न्यायपालिका के बीच बेहतर रिश्ते हों। लेकिन क्या सुप्रीम कोर्ट के मामले में ऐसा है।
प्रश्न था - "सुप्रीम कोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश कब से आरम्भ हो रहा है?" सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के हिसाब से ग्रीष्मकालीन अवकाश 18 मई से शुरू होकर 6 जुलाई, 2020 तक रहने वाला है लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सुप्रीम कोर्ट का सामान्य कामकाज 16 मार्च से बंद है। यह अलग बात है कि वर्चुअल कोर्ट या वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट अति महत्वपूर्ण व आवश्यक मामलों की सुनवाई कर रहा है।