2014 से पहले सावरकर का भी हर वर्ग में ठीक ठाक सम्मान था। कांग्रेस के नेता भी कभी सावरकर की बुराई नहीं करते थे जबकि सावरकर महात्मा गांधी की हत्या के आरोपी रहे थे, जिसमें वह conclusive evidence के अभाव में बचे थे, circumstantial evidence उनके विरुद्ध होने के बावजूद।
बीजेपी के कारण 2014 के बाद सावरकर की बुराई करने लगे कांग्रेसी नेता?
- विचार
- |
- |
- 16 Aug, 2025

क्या 2014 के बाद कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के प्रभाव में आकर सावरकर की आलोचना शुरू की? जानिए सावरकर पर बढ़ती राजनीतिक बयानबाज़ी, कांग्रेस और बीजेपी के रुख, और विचारधारात्मक टकराव का विश्लेषण।
लेकिन एक भी एविडेंस नहीं मिलेगा कि किसी कांग्रेस के नेता ने चुनावी सभा में भी कभी सावरकर की बुराई की हो 2014 से पहले।
इसका कारण ये था कि सावरकर शुरुआती जीवन में क्रांतिकारी रहे थे, जवानी में अभिनव भारत की स्थापना की थी और नेहरू की स्वतंत्र भारत में सबको साथ लेकर चलने की नीति के तहत सावरकर के पेंशन और टू नेशन थ्योरी पर विश्वास करने वाले शेष जीवन के इतिहास को उभारा नहीं गया था सरकारी किताबों में।