यह कहने के लिए कि ‘हिंदी भारतीय जनभाषा नहीं है, बल्कि एक कृत्रिम रूप से बनाई गई भाषा है’, मुझे कई लोगों की कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जैसे कि मैंने कोई बेतुकी, भयानक या अति निंदनीय बात कह दी हो।