पिछले कुछ वर्षों में हमारी राजनीति का स्तर काफ़ी नीचे गिरता नज़र आ रहा है। चुनाव के दौरान विपक्षी दलों के नेताओं के ख़िलाफ़ की गई कार्रवाइयों से आम जनता पर क्या अच्छा असर पड़ता है? शायद नहीं। ग़लत मौक़े पर की गई सही कार्रवाई का असर भी उल्टा ही हो जाता है।
पिछले दिनों जब राजस्थान की कांग्रेस संकटग्रस्त हो गई थीं, केंद्र सरकार ने कांग्रेसी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई और मित्रों पर छापे मार दिए थे।