आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी पूर्ण आंदोलन पर उतर आई है। पार्टी के तमाम नेता अपनी-अपनी वफादारी दिखाने के लिए सड़कों पर उतर गये। हर दिन धरना और प्रदर्शन। तरह-तरह की बयानबाजी और बहस। केन्द्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। दोनों ही अपने-अपने ढंग से इस गिरफ्तारी की व्याख्या कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की पूरी कोशिश है कि केजरीवाल को जनता के बीच निर्दोष दिखाया जाए। इसके लिए वह विक्टिम कार्ड भी खेल रही है क्योंकि केजरीवाल इस खेल के बहुत बड़े खिलाड़ी हैं।