तीन दिन तक अल्टीमेटम देने के बाद कांग्रेस ने आख़िरकार सचिन पायलट के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर ही दी। पार्टी ने उन्हें उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटा दिया है। पायलट के अलावा उनके क़रीबी विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है।
पायलट प्रकरण से कुछ सबक सीखेगा कांग्रेस आलाकमान?
- विचार
- |
- |
- 29 Mar, 2025

कांग्रेस में नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला कब रुकेगा। कई राज्यों में विधायक और वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़कर जा चुके हैं।
जिस तरह सोमवार को कांग्रेस आलाकमान ने पायलट को मनाने की पुरजोर कोशिश की थी, उससे ऐसी उम्मीद क़तई नहीं थी कि पार्टी मंगलवार को इतनी बड़ी कार्रवाई कर देगी। मनाने वालों में राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा और अहमद पटेल से लेकर तमाम बड़े नेता शामिल रहे। लेकिन बावजूद इसके बात नहीं बन सकी, लेकिन क्यों?