क्या इंडिया गठबंधन में अंदरुनी कलह कभी खत्म नहीं होगी? सीट बँटवारा तो हुआ ही नहीं है, गठबंधन के नेताओं के बीच मनमुटाव भी बरकरार है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'सेवा करने में व्यस्त' हैं। अधीर रंजन चौधरी ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं चाहती थीं और कांग्रेस आम चुनाव में अपने दम पर चुनाव लड़ सकती है।